Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। WWE ने इस शो को बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स द्वारा देखने लायक बनाया। शो की शुरुआत जबरदस्त सैगमेंट से हुई थी और बाद में कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। मेन इवेंट मैच उतना खास नहीं रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में केविन ओवेंस का सैगमेंटकेविन ओवेंस ने प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस के बारे में बात की। उन्होंने ट्राइबल चीफ के खिलाफ अपने मैच को हाइप किया और उन्हें फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। JBL ने एंट्री की और फिर बैरन कॉर्बिन को इंट्रोड्यूस करते हुए बताया कि पिछले तीन सालों में सिर्फ वो ही रोमन रेंस को सिंगल्स मैच में हराने वाले स्टार हैं। कॉर्बिन ने एंट्री की और बताया कि वो Royal Rumble मैच जीतेंगे और फिर WrestleMania में नए चैंपियन बनेंगे। उन्होंने ओवेंस की बेइज्जती की और प्राइजफाइटर ने फिर उन्हें मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। कॉर्बिन ने चुनौती को स्वीकार कर लिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_JBL interrupts KO! #WWERaw #WWE166JBL interrupts KO! #WWERaw #WWE https://t.co/JmcLXKv2U6- केविन ओवेंस vs बैरन कॉर्बिनयह मैच काफी जबरस्दत रहा। दोनों ही स्टार्स ने शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। अंत में ओवेंस ने स्टनर लगाकर मैच में जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद द ब्लडलाइन के द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने आकर उनपर हमला किया और अपना डॉमिनेशन दिखाया। बाद में ओवेंस ने स्टील चेयर का इस्तेमाल करके खुद को बचाया और रोमन रेंस के भाइयों को भगाया। ऑफिशियल्स ने आकर बाद में मामले को संभाला।नतीजा: केविन ओवेंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEUsos & @WWESoloSikoa ambush Kevin Owens! #WWERaw #WWE84.@WWEUsos & @WWESoloSikoa ambush Kevin Owens! #WWERaw #WWE https://t.co/taAqCThLL0बैकस्टेज द उसोज़ और सोलो सिकोआ नज़र आए। एडम पीयर्स ने उन्हें रोका और बताया कि टैग टीम टाइटल्स के लिए कंटेंडर्स मैच होने वाला है। वो जाने लगे और पीयर्स ने सोलो सिकोआ को रोका और बताया कि डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ उनका मैच होगा। द उसोज़ को बिल्डिंग के बाहर जाने के लिए कहा गया। - एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंटएलेक्सा ब्लिस ने अनाउंसर्स टेबल पर चढ़कर प्रोमो कट किया। ब्लिस ने कहा कि बियांका को ब्रे वायट या Uncle Howdy से नहीं डरना चाहिए, बल्कि उनसे डरना चाहिए। ब्लिस ने कहा कि वो लंबे समय में पहली बार अच्छा महसूस कर रही हैं। गॉडेस ने नई चैंपियन बनने और ब्लेयर की बुरी हालत करने का दावा किया। Uncle Howdy का वीडियो पैकेज बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। बाद में उन्होंने स्टेज एरिया पर एंट्री की। इसी के साथ सैगमेंट खत्म हो गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_OHHH SHITT!! #WWERaw #WWE #AlexaBliss #UncleHowdy9332OHHH SHITT!! #WWERaw #WWE #AlexaBliss #UncleHowdy https://t.co/o9prcQffSR- बेली vs मीचीनबेली ने मैच शुरू होने से पहले प्रोमो कट किया और बैकी लिंच को चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने इयो स्काई और डकोटा काई को पिछले हफ्ते मिली जीत से खुश होकर छुट्टी दे दी। उन्होंने मीचीन को हराने का दावा किया। बाद में मैच शुरू हुआ और बेली का डॉमिनेशन देखने को मिला। बाद में मीचीन ने भी अपना दबदबा बनाया। मीचीन के पास अंत में अच्छा मोमेंटम था लेकिन बेली ने रोलअप की मदद से बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने यहां रोप्स का सहारा लिया था।नतीजा: बेली की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bayley steals the W! #WWERaw #WWE123Bayley steals the W! #WWERaw #WWE https://t.co/ncmO9KZYIcकमेंट्री टीम ने ऐलान किया कि जॉनी गार्गानो चोटिल हैं और वो थोड़े समय बाद एक्शन में नज़र आएंगे। बैकस्टेज कैंडिस लेरे ने बताया कि वो गार्गानो की जल्द ही वापसी की उम्मीद कर रही हैं। लेरे ने विमेंस Royal Rumble मैच जीतने की बात की। रिया रिप्ली आईं और उनके बीच बहस हुई। बाद में एक सिंगल्स मैच तय हो गया। ऑस्टिन थ्योरी रिंग में आते हुए नज़र आए। - ऑस्टिन थ्योरी का सैगमेंटऑस्टिन थ्योरी ने पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस पर बड़ी जीत दर्ज करने को लेकर बात की। फैंस ने सैथ रॉलिंस की चैंट्स लगाई और थ्योरी ने बताया कि सैथ को पिछले हफ्ते चोट लगी थी। मौजूद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने खुद को ऑस्टिन 'फ्रीकिन' थ्योरी बताया। सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और वो सपोर्ट के साथ आए। बाद में थ्योरी ने बताया कि सैथ ने झूठ बोला और चोटिल होने की एक्टिंग की। ऑस्टिन ने दावा किया कि वो अब इन सभी चीज़ों से आगे बढ़ गए हैं और वो Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा करेंगे। सैथ ने कहा कि उनके घुटने में थोड़ी चोट है लेकिन वो Royal Rumble मैच जीतेंगे। रॉलिंस जाने लगे और फिर बॉबी लैश्ले का जबरदस्त रिटर्न हुआ। थ्योरी ने उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन बॉबी ने उन्हें स्पीयर द्वारा धराशाई किया। लैश्ले ने प्रोमो कट करते हुए Royal Rumble मैच में सभी की बुरी हालत करने का दावा किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@fightbobby announces his entry in the Royal Rumble Match! #WWERaw #WWE4110.@fightbobby announces his entry in the Royal Rumble Match! #WWERaw #WWE https://t.co/8yflRdhCTv- रिया रिप्ली vs कैंडिस लेरेरिया रिप्ली ने मैच के दौरान लगातार डॉमिनेट किया। बीच में कैंडिस ने भी अपनी स्किल्स दिखाई और साबित किया कि वो विमेंस डिवीजन में बड़ा नाम बना सकती हैं। अंत में रिप्ली ने लेरे को बैरिकेड में दे मारा और फिर रिंग में लाकर अपना फिनिशर रिपटाइड लगाया। साथ ही पिन करके एक बड़ी जीत दर्ज की।नतीजा: रिया रिप्ली की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @RheaRipley_WWE ⚖️#WWERaw #WWE62Your Winner: @RheaRipley_WWE 👹⚖️#WWERaw #WWE https://t.co/qCNiVS1o0Oबैकस्टेज बॉबी लैश्ले का इंटरव्यू हो रहा था। इसी बीच MVP आए और बताया कि उनकी वजह से बॉबी वापस आए हैं। साथ ही MVP ने लैश्ले को फिर से अपने साथ लाने की कोशिश की। ऑल माइटी ने बताया कि वो चीज़ों को भूले नहीं हैं और उन्होंने इंकार किया। हालांकि, MVP ने बताया कि अगर जरूरत पड़े, तो वो उन्हें कॉल कर सकते हैं। कोडी रोड्स की चोट से रिकवरी का वीडियो दिखाया गया। इसमें रोड्स रिंग की ओर जाते हुए नज़र आए। यहां से उनकी वापसी के संकेत मिले। बैकस्टेज डॉल्फ ज़िगलर ने सोलो सिकोआ को हराने का दावा किया। मुस्तफा अली ने आकर बताया कि एडम पीयर्स ने उन्हें और डॉल्फ को टैग टीम टर्मोइल मैच में शामिल होने का मौका दिया था। इसे डॉल्फ ने अस्वीकार किया था। मुस्तफा अली ने इसका कारण पूछा और वो खुश नहीं थे। ज़िगलर ने बताया कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Dolph really ditched Ali to face Solo 1v1, huh!? #WWERaw #WWE386Dolph really ditched Ali to face Solo 1v1, huh!? #WWERaw #WWE https://t.co/WTyAAaHsTtब्रॉन्सन रिड से बैकस्टेज इंटरव्यू में अपनी वापसी को लेकर सवाल किया गया और मिज़ वहां आए। उन्होंने मिज़ टीवी सैगमेंट के लिए रिड को इन्वाइट किया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। पूर्व WWE चैंपियन ने ब्रॉन्सन को दोस्त बोल दिया। रिड ने बताया कि वो दोस्त नहीं हैं, मिज़ उन्हें पैसा देंगे, तो वो उनकी मदद करेंगे। - सोलो सिकोआ vs डॉल्फ ज़िगलरसोलो सिकोआ ने हार्ड-हिटिंग मूव्स से डॉल्फ ज़िगलर की हालत खराब की। हालांकि, ज़िगलर ने अपने अनुभव का उपयोग करके सोलो को कड़ी टक्कर भी दी। डॉल्फ ज़िगलर एक मौके पर अपने फिनिशर ज़िग-ज़ैग द्वारा जीत दर्ज करने के करीब आ गए थे। हालांकि, अंत में सोलो ने समोअन स्पाइक मूव लगाया और पिन करके मैच जीता। द उसोज़ आए और उन्होंने सोलो के साथ जीत को सेलिब्रेट किया।नतीजा: सोलो सिकोआ की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Another W fo @WWESoloSikoa. #WWERaw #WWE253Another W fo @WWESoloSikoa. #WWERaw #WWE https://t.co/maPQpITQiuबैकस्टेज जजमेंट डे के सदस्य डॉमिनिक मिस्टीरियो को लेकर आए। बेली का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और इसी बीच मीचीन आईं। डैमेज कंट्रोल फैक्शन के सदस्यों ने उनपर अटैक किया। - मिज़ टीवी सैगमेंटडॉमिनिक मिस्टीरियो ने बताया कि उनका सफर जेल में काफी खतरनाक रहा और उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने इसी बीच द मिज़ की भी बेइज्जती की। बाद में उन्होंने जेल की कहानी सुनाई। मिज़ ने कहा कि उन्हें बताया गया कि डॉमिनिक सिर्फ कुछ घंटों तक जेल में थे। जजमेंट डे के सदस्यों को गुस्सा आ गया। मिज़ ने कहा कि शायद उन्हें मिली जानकारी गलत थी। डेमियन प्रीस्ट ने दावा किया कि वो और फिन बैलर, द उसोज़ के अगले चैलेंजर बनेंगे। OC ने एंट्री की और टैग टीम टर्मोइल मैच की शुरुआत हुई।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You've gotta grab life by the balls.. kinda like Maryse does to you!"#WWERaw #WWE9216"You've gotta grab life by the balls.. kinda like Maryse does to you!"😂😂😂#WWERaw #WWE https://t.co/EzQwOJbTc6- टैग टीम टर्मोइल मैच (विजेता को टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा)जजमेंट डे और गुड ब्रदर्स के बीच मैच देखने मिला और यह शानदार था। यहां जजमेंट डे का पलड़ा भारी रहा और फिर सेड्रिक एलेक्जेंडर & शेल्टन बेंजामिन आए। फिन बैलर ने कू डी ग्रा मूव सेड्रिक पर लगाकर उन्हें पिन किया और एलिमिनेट कर दिया। अल्फा अकादमी ने एंट्री करके जजमेंट डे को कड़ी टक्कर दी। ओटिस से यहां गलती हो गई। उन्होंने टॉप रोप से फिन बैलर पर मूव लगाया। इसी बीच चैड गेबल भी चोटिल हो गए। डेमियन प्रीस्ट ने जबरदस्त किक लगाकर ओटिस को पिन किया और उन्हें भी एलिमिनेट कर दिया। फिन बैलर चोटिल हो गए थे और एडम पीयर्स ने आकर बताया कि जजमेंट डे को मैच से बाहर होना पड़ेगा या फिर बैलर की जगह डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच में जगह ले सकते हैं। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंट्री की और जजमेंट डे के खिलाफ यह मुकाबला आगे बढ़ा। मोंटेज़ फोर्ड ने अंत में डॉमिनिक मिस्टीरियो पर 450 स्प्लैश लगाकर पिन किया लेकिन डेमियन ने फोर्ड को रिंग के बाहर खींचा। जैसे ही मोंटेज़ रिंग में आए, डॉमिनिक ने उन्हें रोलअप करके पिन किया और रिया रिप्ली ने उनका साथ दिया। इसी के साथ जजमेंट डे की चीटिंग से जीत हुई। द उसोज़ ने आकर स्टेज एरिया पर उन्हें कंफ्रंट किया।नतीजा: जजमेंट डे जीत के साथ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स बनेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Pick your side. #WWERaw #WWE55Pick your side. #WWERaw #WWE https://t.co/EAkCEz42vxइस तरह Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।