इस हफ्ते हुआ WWE NXT का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो के दौरान समाओ जो को NXT के रोस्टर में शामिल किया गया और अब वह अपने तरीके से NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को हैंडल कर पाएंगे। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- इस हफ्ते NXT की शुरूआत में टिमथी थाचर & टॉमैसो सिएम्पा टैग टीम मैच में पीट डन & ओनी लोर्कन का सामना करते हुए दिखाई दिए। इस शानदार मैच के अंत में थैचर ने लोर्कन को एंकल लॉक में जकड़ रखा था। उसी वक्त रिज हॉलैंड ने वापसी करते हुए थाचर पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर पीट डन & ओने लोर्कन मैच जीतने में कामयाब रहे।They'll be seein' ya. This is a dangerous trio for the entire #WWENXT locker room. @RidgeWWE @PeteDunneYxB @ONEYLORCAN pic.twitter.com/UXxFJASBg9— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021वहीं, मैच के बाद भी रिज हॉलैंड ने टॉमैसो सिएम्पा और टिमोथी थैचर पर हमला जारी रखते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया।- इस हफ्ते NXT में सैगमेंट के दौरान समाओ जो ने जनरल मैनेजर विलियम रीगल को बुलाया। इस दौरान समाओ ने कहा कि वह NXT मैनेजमेंट से इस्तीफा देना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद को NXT रोस्टर का एक्टिव मेंबर बनाने की पेशकश की और उन्होंने NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस को NXT Takeover: 36 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। विलियम रीगल ने तुरंत ही डॉक्यूमेंट साइन करते हुए समाओ जो की सारी बातें मान ली।No 𝙩𝙞𝙢𝙚 to waste. ⏳ #WWENXT @SamoaJoe pic.twitter.com/5xlj7SYDHF— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021- NXT मिलियन डॉलर चैंपियन एलए नाइट गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिए और इस दौरान कैमरन ग्रिम्स उनकी गोल्फ बॉल साफ कर रहे थे। इसके बाद नाइट ने ड्राइवर की मांग की तो ग्रिम्स ने खुद को उनका ड्राइवर बताया। इस दौरान ग्रिम्स ने नाइट के साथ 5000 डॉलर की शर्त लगानी चाही लेकिन नाइट ने इनकार कर दिया।You owe @CGrimesWWE 5,000 dollars. Pay up, @LAKnightWWE. ⛳️ #WWENXT pic.twitter.com/JQxveOQuSG— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021- NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट मैच में जॉस ब्रिग्स का मुकाबला कार्मेलो हेज से हुआ। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और ये दोनों ही सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि, अंत में हेज ने ब्रिग्स को फ्लाइंग एक्स किक-लाइक लेग ड्रॉप देते हुए मैच जीत लिया।DANG. 🤩 #WWENXT #NXTBreakout @Carmelo_WWE pic.twitter.com/aEyFJWRV8d— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021- NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट के अगले राउंड में कार्मेलो हेज का मुकाबला ड्यूक हडसन से होगा।- गोल्फ खेलते वक्त एलए नाइट ने बॉल पानी में मार दी और जब कैमरन ग्रिम्स बॉल लाने गए तो उनकी मुलाकात मिलियन डॉलर मैन टेड डिबियस से हुई। इस दौरान डिबियस ने ग्रिम्स से कहा कि वह नौकर बनने के लिए नहीं बल्कि चैंपियन बनने के लिए पैदा हुए थे।"You weren't born to be a butler, you were born to be a champion. @CGrimesWWE, don't lose your pride ." - @MDMTedDiBiase #WWENXT pic.twitter.com/M66ForwJC1— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021- NXT विमेंस चैंपियन रेचल गोंजेलेज ने अपने सैगमेंट के दौरान कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक जाया ली को हराया था। इस दौरान रेचल के साथ मौजूद डकोटा काई ने रेचल को रिया रिप्ली, शार्लेट फ्लेयर, शायना बैजलर और एम्बर मून से बेहतर बताया।इसी दौरान काई और रेचल ने विमेंस डिवीजन को NXT Takeover: 36 के लिए रेचल को चैलेंज करने के लिए कहा लेकिन कोई भी विमेंस सुपरस्टार उन्हें चैलेंज करने नहीं आई। इसके बाद जब रेचल सेलिब्रेट कर रही थी तो उनकी ही साथी डकोटा काई ने उनपर हमला करते हुए खुद को अगला चैलेंजर बताया।"Who's next?" - @RaquelWWE #WWENXT @DakotaKai_WWE pic.twitter.com/FgeikRWt3h— WWE (@WWE) July 28, 2021- एडम कोल ने NXT में दिए प्रोमो में ब्रोंसन रिड को साधारण सुपरस्टार बताया और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी शो के दौरान वह यह बात साबित कर देंगे।- वर्तमान NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस आईओ शिराई और जोई स्टार्क के बीच सबकुछ अच्छा नहीं है और स्टार्क ने शिराई से कहा कि उन्हें एक-दूसरे को जानने का मौका देना चाहिए।- मैंडी रोज बैकस्टेज गिगी डोलिन और जेसी जेन के साथ बातचीत करती हुई दिखाई दी और ऐसा लग रहा है कि ये तीनों सुपरस्टार्स जल्द ही टीम के रूप में सामने आ सकती हैं।- केसी कैटनजारो & केडन कार्टर ने टैग टीम मैच में जेसी केमिया & फ्रैंकी मोनेट का सामना किया। इस मैच के दौरान रॉबर्ट स्टोन ने अपना पर्स फ्रैंकी की तरफ उछालकर उन्हें इसका इस्तेमाल करने को कहा।हालांकि, इस वजह से फ्रैंकी का ध्यान भटका और केडन कार्टर & केसी कैटनजारो ने उन्हें नेकब्रेकर/450 स्पैलश कॉम्बिनेशन देते हुए मैच जीत लिया। मैच हारने की वजह से फ्रैंकी, रॉबर्ट स्टोन से गुस्सा दिखाई दी।A distracted @FrankyMonetWWE leads to a successful victory for @KacyCatanzaro & @wwekayden! #WWENXT pic.twitter.com/hU7BbqrJIH— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021- बैकस्टेज वेड बैरेट ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और माल्कॉम बेविंस का इंटरव्यू लिया और इसी दौरान बॉबी फिश भी वहां नजर आए। अगले हफ्ते NXT में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs बॉबी फिश का मैच देखने को मिलेगा।- इम्पीरियम का मुकाबला हिट रो से देखने को मिला और इस मैच के अंत में इम्पीरियम यूरोपियन बॉम्ब देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे।Far from over. #WWENXT @EscobarWWE @joaquinwilde_ @RaulMendozaWWE @AJFrancis410 @swerveconfident @BFabwwe @TheeAdonisWWE pic.twitter.com/3UeAYEq9be— WWE (@WWE) July 28, 2021- द वे ऑस्टिन थ्योरी की हार से खुश नही हैं और थ्योरी पिछले हफ्ते NXT के बाद से ही नजर नहीं आए हैं। इसी दौरान द वे के पास कुछ मेल आए जिसमें डेक्स्टर लूमिस द्वारा इंडी हार्टवेल के लिए बनाई एक तस्वीर थी। अगले हफ्ते NXT में डेक्स्टर लूमिस का मुकाबला जॉनी गर्गानो से होगा। अगर इस मैच में लूमिस, गर्गानो को हराने में कामयाब रहते हैं तो गर्गानो & कैंडिस लेरे को लूमिस & इंडी हार्टवेल के रिलेशनशिप को एक मौका देना होगा। हालांकि, अगर इस मैच में लूमिस की हार होती है तो लूमिस & हार्टवेल के रिलेशनशिप का अंत हो जाएगा।.@DexterLumis vs. @JohnnyGargano. #WWENXT If @DexterLumis wins, @JohnnyGargano & @CandiceLeRae must give @DexterLumis the chance to date @indi_hartwell.If @JohnnyGargano wins, #InDex is history. pic.twitter.com/w7ZdmQC7rr— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021- द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस गोल्फ कोर्स में दिखाई दिए और वो एलए नाइट & कैमरन ग्रिम्स के साथ खेलने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान ग्रिम्स ने गलती से एलए नाइट को बॉल मार दी लेकिन ग्रिम्स ने इसका इल्जाम द यंग वेटरंस पर डाल दिया। इसके बाद मिलियन डॉलर चैंपियन एलए नाइट, यंग वेटरंस का पीछा करते हुए दिखाई दिए।- शो के मेन इवेंट में ब्रोंसन रिड vs एडम कोल का मैच देखने को मिला। इस शानदार मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हालांकि, अंत में एडम कोल ने रिड को सुपरकिक देने के बाद लास्ट शॉट देते हुए पिन करके मैच जीत लिया।Take a seat. Relax. You deserve it. #WWENXT @bronsonreedwwe @AdamColePro pic.twitter.com/JDLhEG9FS8— WWE Universe (@WWEUniverse) July 28, 2021- जब एडम कोल जीत का जश्न मना रहे थे तभी काइल ओ'राइली ने वहां आकर कोल पर चेयर से खतरनाक अटैक कर दिया। काइल यही नहीं रूके और उन्होंने एडम कोल को स्टील स्टेप्स पर सुपलेक्स दे दिया। एडी गुरेरो ने भी 16 साल पहले रे मिस्टीरियो पर इसी तरह हमला किया था।All too familiar. #WWENXT @AdamColePro @KORcombat pic.twitter.com/FMjtIAhGg4— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021- इस तरह NXT के एक और एपिसोड का अंत हो चुका है।