WWE एनएक्सटी (NXT) के इस हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड अपने टाइटल को ईसा 'स्वर्व' स्कॉट के हाथों एक धोखे के कारण हार बैठे। हिट रो (Hit Row) के द्वारा समय समय पर किए गए दखल के कारण रीड अपना ध्यान केंद्रित नहीं रख सके और स्कॉट WWE NXT नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के विजेता बन गए।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएइस मैच के दौरान टॉप डोळा एवं अशान्ते 'थी' एडोनिस ने रीड को भटकाए रखा जिसका फायदा उठाकर स्कॉट ने पहले हाउस कॉल को हिट किया और फिर 450 स्प्लैश को हिट कर दिया। इस हिट के कारण रीड अपनी रक्षा नहीं कर सके और स्कॉट ने उन्हें पिन करके टाइटल को अपने नाम कर लिया।WWE सुपरस्टार ने धोखे से अपनी चैंपियनशिप गंवाने के बाद दिया बड़ा बयानMy fans, my friends, my family.My wife.I failed you.I'm sorry.Now what?@WWENXT— Bronson Reed (@bronsonreedwwe) June 30, 2021ब्रॉन्सन रीड ने इस हार के बाद ट्विटर पर अपने साथियों का शुक्रिया अदा लिया लेकिन साथ ही वो इस बात के लिए दुखी भी नजर आए कि उन्होंने अपने पसंद करने वालों को निराश किया है। इस ट्वीट का अंत उन्होंने एक सवाल के साथ किया जिसमें उन्होंने पूछा था कि अब इसके बाद क्या?ये भी पढ़ें: WWE SmackDown के सुपरस्टार का हार के बाद बदला नाम, आएगा बड़ा बदलावये वाकई में एक बड़ा सवाल है क्योंकि हमारी जानकारी के अनुसार उनका बैकस्टेज व्यवहार भी ठीक है और लोग भी उन्हें पसंद करते हैं। ऐसे में महज एक महीने के लिए चैंपियनशिप को अपने नाम रखने के बाद अगर उन्हें बिना किसी कारण के हार मिल जाती है तो सवाल तो बनता ही है।इस हार के पीछे एक बड़ा कारण ये हो सकता है कि वो जल्द ही मेन रोस्टर का हिस्सा बनने वाले हों। ऐसी खबरें थीं कि इन्होंने SmackDown में रॉबर्ट रूड के साथ एक डार्क मैच लड़ा था और Main Event नाम के शो में इनका मैच ड्रू गुलक के साथ हुआ था। ऐसे में अगर इन्हें मेन रोस्टर में लाया जाता है तो ये एक जल्दबाजी में लिया गया कदम साबित हो सकता है। अगर वो मेन रोस्टर में आते हैं तो आप उन्हें किस ब्रैंड और रेसलर से लड़ते हुए देखना चाहेंगे?ये भी पढ़ें: 5 सबसे जबरदस्त मुकाबले जो 2021 में अबतक हुए WWE पीपीवी में देखने को मिले हैंMain Event Spoilers: Bronson Reed vs Drew Gulak #WWEThunderdome #WWERAW pic.twitter.com/qltpqzq0Iv— Xylot Themes (@XylotThemes) June 21, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।