Rostan Chase First Batter to retire out in Full Members T20Is: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद, पाकिस्तान के खिलाफ भी वेस्टइंडीज को शर्मसार होना पड़ा है। फ्लोरिडा में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने 13 रन से जीत दर्ज की और 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 189/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 176/6 का ही स्कोर बना पाई। इस मैच में वेस्टइंडीज को भले ही हार का मुंह देखना पड़ा हो लेकिन टीम के बल्लेबाज रोस्टन चेस ने कुछ ऐसा कर दिया, जो अभी तक टी20 में दो फुल मेंबर टीमों के बीच नहीं देखने को मिला था।दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी के 17वें ओवर में रोस्टन चेस ने खुद को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और एक छोर से शेरफेन रदरफोर्ड आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन चेस बड़े हिट लगाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। हारिस रऊफ के ओवर को पूरा खेलने के बावजूद चेस वाइड को मिलाकर सिर्फ 8 रन ही बना पाए। इसी वजह से ओवर के बाद उन्होंने खुद को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया। उन्होंने 12 गेंदों में दो चौके की मदद से 15 रन बनाए।फुल मेंबर टीमों के बीच मैच में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने चेसरिटायर्ड आउट होकर भी रोस्टन चेस ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। चेस दो फुल मेंबर टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल में इस तरह के डिसमिसल वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज फुल मेंबर टीमों के बीच टी20 मैच के दौरान का रिटायर्ड आउट नहीं हुआ था। फुल मेंबर टीम के शामिल होते हुए मेंस टी20 मैच में किसी बल्लेबाज के रिटायर्ड आउट होने का इससे पहले केवल एक ही उदाहरण है, जब 2024 टी20 वर्ल्ड कप में, नामीबिया के सलामी बल्लेबाज निकोलास डेविन नॉर्थ साउंड में इंग्लैंड के खिलाफ दस ओवरों में 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंदों में 18 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए थे।