Virat Kohli angry at fans: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हैं। कोहली को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली अपने पूरे परिवार संग प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने गए थे। इसके बाद से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ में टाइम स्पेंड करने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।इसी कड़ी में विराट कोहली का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग कोहली के साथ उनकी वाइफ नजर नहीं आ रही हैं। विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।विराट कोहली ने फैन को दिया धक्काविराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली के इस वीडियो को instantbollywood ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैंस कोहली के साथ सेल्फी लेने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। फैंस की भीड़ देख विराट कहते हैं कि भाई मेरा रास्ता मत रोको, इतना कहकर कोहली अपने सामने खड़े फैन को धक्का देकर आगे बढ़ जाते हैं। फैन के साथ इस तरह का व्यवहार किए जाने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली को पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है। विराट कोहली अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त रहते हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। कोहली ने अपने बच्चों (वामिका और अकाय) का फेस भी अभी तक सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है।