भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में खेले गए वनडे मुकाबले में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने उस घातक स्पेल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा है कि आज भी वो जब उस स्पेल का वीडियो देखते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट के फेसबुक पेज पर स्टुअर्ट बिन्नी ने कई दिलचस्प मुद्दों पर बात की। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ उस वनडे मुकाबले के बारे में भी उन्होंने चर्चा की जब अकेले उन्होंने बांग्लादेश की टीम को धराशायी कर दिया था।ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रियाFive-wicket hauls in ODIs while conceding fewest runs: 5/1 - Courtney Walsh [WI] in 19866/4 - Stuart Binny [Ind] (Today in 2014) - best bowling figures for India!5/6 - Sunil Joshi [Ind] in 19995/6 - Luke Jongwe [Zim] in 20165/7 - Daniel Vettori [NZ] in 2007— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 17, 2020बिन्नी ने कहा कि आज भी मैं जब उस वीडियो को देखता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आप उससे बेहतर दिन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। उस मैच में हमने ज्यादा रन नहीं बनाए थे, इसलिए गेंदबाजों के ऊपर काफी दबाव था। विकेट खराब नहीं थी लेकिन बारिश की वजह से खिलाड़ी लय हासिल नहीं कर पा रहे थे।स्टुअर्ट बिन्नी ने आगे कहा कि कवर हटाने और लगाने का काम लगातार जारी था। पिच में थोड़ी नमी थी जो मेरी बॉलिंग के अनुकूल होता है। मेरी गेंदबाजी के लिए उससे अच्छा विकेट मुझे नहीं मिल सकता था।ये भी पढ़ें: आईपीएल को लेकर समय आने पर फैसला लिया जाएगा - ट्रेंट बोल्टBest Bowling in ODIs for India -💥S Binny 6/4💥A Kumble 6/12💥A Nehra 6/23💥K Yadav 6/25💥M Kartik 6/27Stuart Binny has got 6/4 figures on this day in 2014.#Cricket pic.twitter.com/hH4BWCRcyz— Chinmay 🇮🇳🇮🇳 (@rit_111_) June 17, 2020आपको बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ उस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। ढाका में खेले गए उस मुकाबले में बिन्नी ने सिर्फ 4 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया था जो कि एक रिकॉर्ड है।स्टुअर्ट बिन्नी ने की थी घातक गेंदबाजीसुरेश रैना की कप्तानी में भारत ने पहला वनडे जीता था लेकिन दूसरे वनडे में भारतीय टीम सिर्फ 105 रन पर ही आउट हो गई थी। 41 ओवर में 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 11.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन बना चुकी थी और आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी के खतरनाक स्पेल ने भारत को 47 रन से जीत दिला दी थी।