Fan Taunt Shoaib Malik and Sana Javed: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ क्रिकेटर शोएब मलिक अक्सर अपने खेल से अधिक निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से शादी की थी और शादी जैसे पवित्र रिश्ते में रहकर उन्होंने सना जावेद संग अफेयर किया था, जिसकी वजह से उनकी शादी टूट गई और भारतीय फैंस आज भी उनकी क्लास लेते रहते हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हालांकि शोएब सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करते हैं, भारतीय फैंस उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। खासकर जब वह सना जावेद संग पोस्ट शेयर करते हैं। ऐसा ही कुछ शोएब की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला है, जिसमें वह अपनी वाइफ सना जावेद संग खूबसूरत पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। शोएब मलिक और सना जावेद की इन तस्वीरों को देख एक फैन ने तंज कसते हुए अपनी भड़ास निकाली है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।फैन ने सना जावेद और शोएब मलिक की खूबसूरत तस्वीरों पर कसा तंजबुधवार सुबह शोएब मलिक ने अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। शेयर की गई पोस्ट में शोएब मलिक, सना जावेद संग प्यार भरे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं आप सना सिंपल से सूट में भी बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं शोएब ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं। वहीं एक फैन को शोएब मलिक की यह पोस्ट पसंद नहीं आई जिसके चलते फैन ने कमेंट कर लिखा कि दिखाने और जलाने के लिए सना आप स्माइल करती हो, आप जिसको जलाने की कोशिश कर रही हो वह आप से ज्यादा सुंदर, सोबर और प्रोडक्टिव भी है। उनके पास आप जैसे लोगों को देखने के लिए जरा भी वक्त नही है।फैन कमेंट (photo credit: instagram/realshoaibmalik)गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को अलग हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों कोविड के टाइम से ही अलग-अलग रह रहे थे। सानिया मिर्जा से अलग होते ही शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी कर ली थी।