Sara Tendulkar Team Debut: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सचिन की बेटी होने के कारण वह लगातार चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने देश भर में अपनी अलग पहचान बना ली है। इसके अलावा भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उनके कथित अफेयर की चर्चा भी काफी रही है, पिछले काफी समय से दोनों का अफेयर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच, सारा ने कुछ ऐसा किया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह एक फ्रेंचाइजी की मालकिन बनी हैं। उनकी टीम ने डेब्यू कर लिया है, इस बात की जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर कर दी है। सारा तेंदुलकर की पोस्ट देख एक फैन ने उनसे शुभमन गिल से जुड़ी रिक्वेस्ट की है।सारा तेंदुलकर की टीम ने किया डेब्यूसोमवार शाम सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है, इसमें वह टीम की नई जर्सी में भी नजर आ रही है। एक मालिक के रूप में मुंबई ग्रिजलीज के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने डेब्यू कर लिया है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर कमेंट कर शुभमन गिल को लेकर स्पेशल रिक्वेस्ट की है। फैन ने कमेंट कर लिखा कि शुभमन गिल को अपनी टीम में ले लो।फैन कमेंट (photo credit: instagram/saratendulkar)अप्रैल में खरीदी थी सारा तेंदुलकर ने टीमगौरतलब है कि सारा तेंदुलर ने अप्रैल में इस टीम को खरीदा था, अब उन्होंने टीम के नाम और जर्सी को सार्वजनिक किया है। भारतीय ईस्पोर्ट्स और डिजिटल क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम में सारा तेंदुलकर ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (जीईपीएल) में मुंबई फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया था। ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में उनकी भागीदारी सिर्फ एक निवेश से कहीं बढ़कर है, यह भारत में ईस्पोर्ट्स के भविष्य को आकार देने की प्रतिबद्धता है।सारा तेंदुलकर ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के प्रतिष्ठित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज (UCL) लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। सारा की मां अंजली तेंदुलकर भी एक पीडियाट्रिशियन हैं,अंजली तेंदुलकर ने मास्टर्स की भी पढ़ाई यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से ही की है। उन्होंने मास्टर्स मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन में किया है।