Sara Tendulkar instagram video best advice on her 27th birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने सारा पर जमकर प्‍यार लुटाया। उनके भाई अर्जुन भी बहन के ऊपर प्यार लुटाने में पीछे नहीं रहे। हर किसी ने सारा को बर्थडे विश किया।इसी कड़ी में सारा तेंदुलकर ने सोमवार शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह हर किसी से अपने लिए एक सलाह मांग रही हैं। इस दौरान सारा ने अपने भाई से भी सलाह मांगी, जिस पर अर्जुन ने मजेदार बात कही।सारा ने शेयर किया खास वीडियोसारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और अपने 27 साल पूरे होने पर पिता सचिन, भाई अर्जुन, मां अंजलि और अपनी दादी के साथ-साथ अपने सभी दोस्तों से सलाह मांगी कि मुझे अपने अंदर क्या बदलाव करने चाहिए। सभी ने अपने-अपने आधार पर सलाह दी, जब सारा ने अर्जुन से सलाह मांगी तो पहले अर्जुन सारा को चिढ़ाते हुए आगे निकल गए फिर वापस आकर बोलते हैं कि 27 साल की हो गई हो तो 27 की तरह की व्यवहार करो ना कि सात साल की लड़की की तरह, यह सुन सारा चिढ़ जाती हैं। हालांकि यह भाई-बहन के बीच की प्यारी नोक-झोंक थी। View this post on Instagram Instagram Postसारा का जन्म 12 अक्‍टूबर, 1997 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर तस्‍वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। फैंस भी सारा की पोस्‍ट पर खूब प्यार लुटाते हैं। इंस्‍टाग्राम पर सारा के 7.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं सारा सिर्फ 681 लोगों को ही फॉलो करती हैं।हाल ही में इंटरनेशनल गर्ल चाइल्‍ड डे के मौके पर सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने कुछ तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थीं। पहली तस्‍वीर में सारा के साथ पिता सचिन और मां अंजलि नजर आ रहे थे। कैप्‍शन में लिखा था कि इस इंटरनेशनल गर्ल चाइल्‍ड डे पर उन महत्वपूर्ण प्रगति को मान्यता देते हैं जो लड़कियों को आगे बढ़ाने में की गई हैं। View this post on Instagram Instagram Post