आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पहली पारी में 217 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) की भी शुरुआत सधी हुई रही। भारतीय गेंदबाज लगातार शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन विकेट उनके हाथ नहीं लगा। इस दौरान मैदान पर माहौल बनाने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्लिप में खड़े होकर पंजाबी भंगड़ा किया। स्टेडियम में भारतीय फैन्स ढोल नगाड़ों के साथ टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं और उन्हीं के ढोल पर विराट कोहली भी अपने डांस मूव दर्शाते हुए नजर आये।यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत के खराब तरीके से आउट होने के बाद भड़के फैंस, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएंविराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मैच का तीसरा दिन लगभग कीवी टीम के नाम रहा है। ऐसे में टीम को सकरात्मक व जोश में लाने के लिए विराट कोहली मैदान पर भांगड़ा करते हुए दिखे हैं। न्यूज़ीलैंड की पारी के 9वें ओवर में विकेट के पीछे विराट कोहली तीसरी स्लिप में खड़े थे। उनके साथ स्लिप में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खड़े थे। साथ ही विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) मौजूद थे। टीम इंडिया के फैन ग्रुप भारत आर्मी मैदान पर टीम को चीयर अप कर रहे हैं और उन्होंने ढोल नगाड़े के साथ जबरदस्त माहौल बनाया हुआ है। Virat Kohli dances that means we are winning this one🍷🥁#WTCFinal #ViratKohli pic.twitter.com/6busBFgsTR— Dilip™ (@DKtweetz_) June 20, 2021विराट कोहली का विकेट लेने के बाद काइल जेमिसन पर भड़के RCB के फैंसकाइल जेमिसन द्वारा विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट झटकना उन्हें ट्विटर पर महंगा पड़ रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में काइल जेमिसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम में शामिल थे और उनके कप्तान विराट कोहली थे। इसी बात RCB के फैन्स उनसे नाराज हुए हैं। कई फैन्स ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की मांग की है, तो कई ने अपने कप्तान के प्रति सम्मान न रखने की बड़ी बात कही है।यह भी पढ़ें - ''अजिंक्य रहाणे अपना अर्द्धशतक पूरा करने के चक्कर में आउट हुए'' पूर्व कप्तान की बड़ी प्रतिक्रिया