आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद टीम में जश्न का माहौल देखने को मिला। इसी बीच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम की सेलिब्रेशन करते हुए एक वीडियो साझा की जो फैंस को काफी पसंद आ रही है और काफी वायरल भी हो रही है।ब्रावो एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं और पार्टी करने में उनका नाम सबसे आगे रहता है। चेन्नई के लिए खेले हुए ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था जिसके बाद वो इस साल सीएसके के साथ बॉलिंग कोच के रूप में जुड़े हुए हैं।दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद ब्रावो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें टीम के खिलाड़ी लिफ्ट में ही जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी खिलाड़ियों को खुशी से उछलते और चियर करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को साझा करते हुए ब्रावो ने लिखा -अगर आपकी टीम के पास डीजे नहीं है, तो जले नहीं। कल रात एक शानदार जीत पर बधाई। चेन्नई सुपर किंग्स की पार्टी लिफ्ट में। View this post on Instagram Instagram Postब्रावो की इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि इस साल चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल जीतेगी और पांचवी ट्रॉफी अपने घर लेकर आएगी। तो वहीं एक और फैन ने लिखा कि वो बस एक बार ब्रावो के साथ उनके अंदाज में पार्टी करना चाहते हैं।बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने कल इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आईपीएल पाइंट्स टेबल में 15 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज रही। इस कम स्कोरिंग मैच में जीत के साथ ही टीम के खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन देखते ही बना।