गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय मैच में 90 रन के बड़े अंतर से हराकर बढ़िया तोहफा दिया है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मेजबान टीम को 234 रन पर समेटकर जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की। टीम की जीत के हीरो चायनामैन स्पिनर कुलदीप यादव रहे, उन्होंने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा शिखर धवन, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मार्टिन गप्टिल महज 15 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए। इसके बाद केन विलियमसन को 20 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। कॉलिन मुनरो ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन स्पिन आक्रमण पर आते ही चहल ने उन्हें 31 रन के निजी योग पर आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 84 रन कर दिया। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। न्यूजीलैंड की टीम 40।2 ओवर में 234 रन बनाकर आउट हो गई। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के बाद कुलदीप यादव को लेकर ट्विटर पर बड़ी बातें कही गई।Kuldeep Yadav 77 wickets in 37 matches 😎😎8 in this series 😌Maine pehle hi bola tha gem player hai 😌#INDvNZ— ⚽️ Raees Happu ⚽️💸🔫 (@HappuDroga2) January 26, 2019(कुलदीप यादव ने 37 मैच में 77 विकेट झटके, इस सीरीज में 8 विकेट लिये, मैंने पहले ही बोला था जेम प्लेयर है)Kuldeep yadav best wrist spinner in ODI cricket right now? #NZvIND— Aqib Mansoor (@AqibMansoor5) January 26, 2019(वन-डे क्रिकेट में कुलदीप यादव श्रेष्ठ कलाई के स्पिनर हैं)The Kiwi batsman have the same look while facing Kuldeep Yadav's deliveries as I did during my vector calculus exam.— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) January 26, 2019(कुलदीप यादव के सामने कीवी बल्लेबाजों की हालत वैसी है जैसी मेरी विक्टर कैलक्युल्स एग्जाम में थी)Kuldeep Yadav is a match-winner. And once again, two wrist-spinners are a huge blessing! #NZvIND— Hemant (@hemantbuch) January 26, 2019(कुलदीप यादव मैच विनर हैं और दो रिस्ट स्पिनर होना आशीर्वाद है)Kuldeep yadav is by. A margin the best indian spinner limited cricket.cant understand why he is not picked in test most often #INDvNZ #NZvIND— Rahul sharma (@rahulsrm27) January 26, 2019(सीमित ओवर क्रिकेट में कुलदीप यादव श्रेष्ठ हैं लेकिन पता नहीं उन्हें टेस्ट में अक्सर टीम में क्यों नहीं शामिल किया जाता)Mission Domination! Another dominant performance and an easy victory for Team India. Fantastic bowling performance in both matches from @imkuldeep18 pic.twitter.com/L1GIJFIWPC— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 26, 2019(एक बार फिर हावी होने वाला प्रदर्शन, कुलदीप यादव ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है)lightening quick stumping by MSD. #NzvInd pic.twitter.com/EJqLWwmKt3— Monica (@monicas004) January 26, 2019Dhoni-Kuldeep-Chahal are the real Thugs Of Hindostan. Plotters of Deception. #NZvIND— Gabbbar (@GabbbarSingh) January 26, 2019Get Cricket News In Hindi Here.