'मियां भाई, दिल खुश कर दिया'- ओवल टेस्ट में 'DSP सिराज' के मैच विनिंग परफॉरमेंस से फैंस हुए गदगद, गेंदबाज की जमकर हुई तारीफ

mohammed siraj, team india, oval test
मोहमद सिराज ने भारत को जिताया मैच (Pc: X@Predatorweb3)

Fans Reaction on Mohammed Siraj Performance: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने जिस अंदाज में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है, शायद ही किसी ने उसकी उम्मीद की हो। ये सब संभव हो पाया मोहम्मद सिराज के जज्बे की वजह से। इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन बनाने थे और उसके हाथ में 4 विकेट थे। मगर सिराज ने इंग्लैंड को उस आंकड़े तक पहुंचने नहीं दिया। उन्होंने 4 में तीन विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 6 रन से जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही

Ad

बता दें कि इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे और जवाबी पारी में इंग्लैंड 247 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और उसे 23 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। इसके बाद शुभमन गिल की सेना ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर ढेर हो गई। सिराज टीम इंडिया के लिए जीत के हीरो रहे। उन्होंने मुकाबले में कुल 9 विकेट झटके। सिराज के जबरदस्त मैच विनिंग परफॉरमेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शंस आ रहे हैं।

मोहम्मद सिराज को लेकर आए रिएक्शंस

Ad

(मियां भाई, दिल खुश कर दिया। रिस्पेक्ट मोहम्मद सिराज।)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(सिराज अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर, टेस्ट में उनसे ऐसी गेंदबाजी कभी नहीं देखी, सर डीएसपी सिराज को सलाम।)

Ad
Ad
Ad

(ये है नई टीम इंडिया। शुभमन गिल और उनकी टीम को सलाम।)

Ad

मोहम्मद सिराज ने सीरीज में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए ये सीरीज काफी शानदार रही। सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे। उन्होंने 5 मैचों में 32.43 की औसत से 23 विकेट हासिल किए। वह इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने सीरीज में 20 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। इसी के साथ सीरीज में सिराज सबसे ज्यादा ओवर फेंकने के मामले में भी पहले नंबर पर रहे। उन्होंने 185.3 ओवर फेंके। ये चीज सिराज के डेडिकेशन और जबरदस्त फिटनेस को साबित करती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications