पंजाब किंग्स के पूर्व गेंदबाज का जबरदस्त कारनामा, 9 विकेट लेकर टीम को दिलाई धमाकेदार जीत 

matt henry, punjab kings, zim vs nz
मैट हेनरी विकेट का सेलिब्रेशन मनाते हुए (Pc: IPL)

Matt Henry Picks 9 Wickets: वर्तमान समय में न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज का पहला बुलावायो में खेला गया, जो तीन दिन भी नहीं चला। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। टीम के लिए जीत के हीरो मैट हेनरी रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट चटकाए।

Ad

मैट हेनरी ने पहली पारी में लिए 6 विकेट

मुकाबले की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, टीम का ये निर्णय गलत साबित हुआ। पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज मैट हेनरी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम महज 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे की इस पारी में हेनरी ने 5 खोला। उनके खाते में 6 विकेट आए।

Ad

जवाबी पारी में न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 307 रन बनाए। इस दौरान डेवोन कॉनवे (88) और डेरिल मिचेल (80) के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिले। इन पारियों की मदद से कीवी टीम पहली पारी में 158 रनों की अहम बढ़त हासिल करने में सफल रही।

मैट हेनरी में दूसरी पारी में हासिल किए 3 विकेट

पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी मेजबान टीम के बल्लेबाजों की तरफ से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। सीन विलियम्स के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। पूरी टीम 165 रनों पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की इस पारी में भी हैनरी के हाथों का कमाल देखने को मिला। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी गेंद से कमाल दिखाया और सिर्फ 27 रन खर्च करके 4 बल्लेबाजों का शिकार किया।

न्यूजीलैंड को को इस मैच को जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाने थे, जिसे उसने 1 विकेट खोकर बना लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 7 अगस्त से शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications