इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिलने के बाद बेयरेस्टो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके मुताबिक जॉनी बेयरेस्टो को ये साबित करना होगा कि वो इंग्लैंड के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।जोस बटलर अपने बच्चे के जन्म की वजह से चौथे और पांचवे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में जॉनी बेयरेस्टो विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।A special grab by a brilliant fielder. THAT catch is the @lv_cricket best loved moment of the 3rd #EngvInd Test match.Take a bow @jbairstow21 pic.twitter.com/5hos35oeZ9— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2021जॉनी बेयरेस्टो अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैंजॉनी बेयरेस्टो का फॉर्म इस वक्त अच्छा नहीं है। भारत दौरे से ही वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वो चार पारियों में से तीन में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। वहीं इस सीरीज में उन्हें शुरूआत तो मिली है लेकिन इसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं।द डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा कि जॉनी बेयरेस्टो को जब अपने आपको साबित करना होता है तो वो जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने लिखा,जब बेयरेस्टो को जब अपना प्वॉइंट साबित करना होता है तो वो काफी खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। इसलिए मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि वो जहां जाना चाहते थे वहां पर आ गए हैं। अब समय आ गया है कि जाकर दिखाएं कि क्यों वो इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं।जॉनी बेयरेस्टो के बल्ले से इंग्लैंड को बड़ी पारी की दरकार हैइससे पहले नासिर हुसैन ने जॉनी बेयरेस्टो को नंबर तीन पर खिलाए जाने की बात कही थी। नासिर हुसैन के मुताबिक इस क्रम पर बेयरेस्टो एक जबरदस्त विकल्प साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा था, जॉनी बेयरेस्टो तीसरे नंबर के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। हालांकि उन्हें स्विंग करती हुई गेंदों के खिलाफ दिक्कतें हुई हैं लेकिन अब उनकी तकनीक बेहतर हो गई है। अब वो अच्छी तरह से खेलते हैं और इसीलिए उन्हें तीसरे नंबर पर खिलाया जाना चाहिए।भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरूवार से है और देखना है कि बेयरेस्टो का फॉर्म इस मुकाबले में कैसा रहता है।