India vs England Test Series Big Records: ओवल टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस तरह टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रही। जीत के लिए 374 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन 367 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने पांच और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट हासिल किए। सिराज अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे। इस पूरी सीरीज के दौरान फैंस को जबरदस्त रोमांच का लुत्फ उठाने के मौका मिला। इसी के साथ इसमें कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। इस आर्टिकल में हम उन 6 बड़े रिकॉर्ड की बात करेंगे, जो भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में बने। 6. दूसरी टेस्ट सीरीज जिसमें बने सबसे ज्यादा रन इस सीरीज में इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों के प्लेयर्स ने खूब रन बरसाए। सीरीज में कई बल्लेबाजों ने 400 से अधिक रन बनाए। इस सीरीज के पांच मैचों में कुल 7187 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब किसी सीरीज में इतने अधिक रन बने हैं। 5. सीरीज में दोनों टीमों ने 14 बार बनाया 300 प्लस का टोटल इस सीरीज के दौरान पांच मैचों में 14 पारियों में इंग्लैंड और भारत ने मिलकर 300 प्लस टोटल बनाने में कामयाबी हासिल की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरी बार हुआ है, जब एक सीरीज में इतनी बार 300 प्लस टोटल बना है। 4. सीरीज में 9 बल्लेबाजों ने बनाए 400 प्लस रन एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 9 बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने 400 प्लस रन बनाने में सफलता हासिल की, ये एक विश्व रिकॉर्ड है। इन बल्लेबाजों में शुभमन गिल (754), जो रूट (537), केएल राहुल (532), रवींद्र जडेजा (516), हैरी ब्रूक (481), ऋषभ पंत (479), बेन डकेट (462), जेमी स्मिथ (434) और यशस्वी जायसवाल (411) का नाम शामिल रहा। 3. संयुक्त रूप से सर्वाधिक व्यक्तिगत 50 प्लस स्कोरआपको जानकार शायद थोड़ी हैरानी होगी कि इस सीरीज में 50 बार खिलाड़ियों ने व्यतिगत तौर पर 50 प्लस स्कोर बनाए, जो कि संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। इस दौरान रवींद्र जडेजा पहले पायदान पर रहे, जिन्होंने सीरीज में 6 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। 2. दूसरी बार किसी एक सीरीज में लगे सबसे ज्यादा शतक एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कई बल्लेबाजों ने धमाकेदार शतक जड़े। सीरीज में कुल 21 शतक लगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब एक सीरीज में इतने बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं। 1. दूसरी बार किसी टेस्ट सीरीज में हुईं 19 शतकीय साझेदारियां क्रिकेट के हर मैच में बल्लेबाजों के बीच हुई बड़ी साझेदारियों का काफी अहम रोल रहता है। ज्यादातर मौकों पर इन्हीं की वजह से हार-जीत तय होती है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 19 बार शतकीय पार्टनरशिप्स देखने को मिलीं। टेस्ट में ये दूसरा मौका रहा, जब एक सीरीज में 19 शतकीय साझेदारियां हुईं।