चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने ऐलान किया है कि वो अपने आईपीएल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के दिन खास गाने को रिलीज करेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को होता है और वो 39 साल के हो जाएंगे।ड्वेन ब्रावो ने अपने गाने का टाइटल #7 रखा है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए गाने का टीजर भी दिया है। ड्वेन ब्रावो ने कैप्शन में लिखा,"मैं अपने फैंस को धोनी के लिए गाने के लिए अपडेट करना चाहता हूं। जैसा आप सभी ने बोला था, इस गाने को धोनी के जन्मदिन वाले दिन रिलीज करने का प्लान है। मैं अपनी चैंपियन टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इसी के साथ हमारा नया डांस है जिसका नाम हेलिकॉप्टर है। आप हेलिकॉप्टर डांस का अपना वर्जन भेज सकते हैं। मुझे जो बेस्ट लगेगा मैं माही के लिए उसे ऑफिशियल डांस बना दूंगा।" View this post on Instagram Just to keep my fans updated on @mahi7781 song!! #7 as you’ll requested the plan is to release this song on his birthday!! 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🔥🔥🔥 big thx to my champion team for putting this track together @djanamusic @ultrasimmo @collegeboyjesse @dexterrthomas @wmglabrecords @arielle.alexa @chennaiipl #Champion #7 🇹🇹🇹🇹🇹🇹 also we have a new dance!! It’s called the Helicopter 🚁 pls tag me your version of the helicopter 🚁 dance an I will pick out the best dance an make it the official Dance for MS!! A post shared by Dwayne Bravo Aka Mr. Champion🏆 (@djbravo47) on Jun 23, 2020 at 7:25am PDTड्वेन ब्रावो आईपीएल में कई साल से महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेल रहे हैंआपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो एक शानदार ऑलराउंडर हैं और वो आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। ब्रावो कई बार धोनी की तारीफ भी कर चुके हैं। ब्रावो ने आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। इसी के साथ ब्रावो काफी एंटरटेनिंग भी हैं, वो फैंस को ऑनफील्ड या ऑफ फील्ड एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ड्वेन ब्रावो अभी तक कई लोकप्रिय सिंगल्स रिलीज कर चुके हैं। इसमें Asia, Run D Ground और चैंपियन शामिल हैं। ड्वेन ब्रावो के गानों की खास बात यह है कि उन्हें भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। चेन्नई में तो ब्रावो की काफी लोकप्रियता है। यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके साथ महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगेमहेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो की दोस्ती पर किसी को कोई शक नहीं है। दोनों को एक दूसरे के खिलाफ स्प्रिंट्स करते देखा गया है। इसके अलावा हाल ही में ब्रावो ने धोनी के आलोचकों को करारा जवाब भी दिया। हालांकि अभी तक धोनी ने ब्रावो के नए गाने #7 को लेकर कोई भी कमेंट नहीं किया है। फैंस को निश्चित ही अब 7 जुलाई का इंतजार है, जब धोनी के लिए खास गाने को रिलीज किया जाएगा। View this post on Instagram My brothers from India 🇮🇳 @mahi7781 @sureshraina3 @harbhajan3 Should I release #7 on his birthday!! What you’ll think 🤔 #Champion #7 @chennaiipl A post shared by Dwayne Bravo Aka Mr. Champion🏆 (@djbravo47) on Jun 20, 2020 at 9:27pm PDT