वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंर ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी की इच्छा जताई है। अबू-धाबी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये बात कही ।ब्रावो इस वक्त टी10 लीग खेलने के लिए अबू-धाबी में हैं और वो मराठा अरेबियन्स की टीम का हिस्सा हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक जब मराठा अरेबियन्स के मीडिया ने ब्रावो से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 'उम्मीद' है। इस हफ्ते में ये दूसरी बार है जब ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर बयान दिया है। इससे पहले 10 नवंबर को भी उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में वेस्टइंडीज के लिए दोबारा खेलने की इच्छा जताई थी।ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले सैम बिलिंग्स को किया रिलीजउन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीतने पर बधाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट में शीर्ष पर बैठे पूर्व अधिकारियों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पिछले 5 साल वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए सबसे बुरे साल थे। उन्होंने इसी दौरान संन्यास से वापस आने के संकेत दिए थे। View this post on Instagram A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on Nov 9, 2019 at 10:00am PSTआपको बता दें कि ब्रावो ने पिछले साल अक्टूबर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि अब उन्होंने एक बार फिर से कैरेबियाई टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और अगर ब्रावो टीम में वापसी करते हैं तो फिर वेस्टइंडीज टीम के लिए ये काफी अच्छी बात होगी। ब्रावो दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं और उसी वजह से उन्हें क्रिकेट के इस फॉर्मेट का काफी अनुभव है। निश्चित ही उनकी वापसी से कैरेबियाई टीम को फायदा होगा।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।