Chris Woakes Ruled Out Of Oval Test: ओवल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड की चिंता बढ़ गई थी, क्योंकि प्रमुख ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे। हालांकि, उस समय उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चला था लेकिन अब उनके कंधे में चोट की पुष्टि हो गई है और इसी वजह से वोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि अब गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उनकी कमी खलेगी।इंग्लैंड ने क्रिस वॉक्स के ओवल टेस्ट से बाहर होने की दी जानकारीभारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए पहले दिन क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान बाउंड्री बचाने के प्रयास में इंजरी का शिकार हो गए। 57वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने स्ट्रेट ड्राइव खेली। गेंद को पकड़ने के लिए मिड ऑफ पर मौजूद वोक्स पीछे दौड़े और आखिरी में डाइव लगाकर बाउंड्री बचाने में सफल रहे। हालांकि, इस दौरान उनका कंधा जमीन से टकरा गया और वह काफी दिक्कत में नजर आए। वोक्स की मदद के लिए फिजियो को भी बुलाया गया और फिर यह गेंदबाज मैदान से बाहर चला गया। तभी इस बात का हिंट मिल गया था कि वोक्स शायद दोबारा इस मैच में हिस्सा लेते ना दिखें और अब इंग्लैंड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। इंग्लैंड ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि वोक्स अब इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे और सीरीज के अंत में उनका आगे का असेसमेंट किया जाएगा।ओवल टेस्ट में क्रिस वोक्स ने पहले दिन 14 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 56 रन खर्च करते हुए केएल राहुल का अहम विकेट निकाला, जो 40 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलबता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी इंजरी के कारण नहीं खेल रहे हैं और अब क्रिस वोक्स भी बाहर हो गए हैं। ओवल की पिच और ओवरकास्ट परिस्थितियों के कारण वोक्स की गेंदबाजी काफी अहम थी लेकिन अब उनके बिना ही इंग्लैंड को भारतीय बल्लेबाजों को आउट करना होगा।