Asia Cup 2025 Venues: एशिया कप 2025 के कार्यक्रम की घोषणा हाल ही में हुई थी, जिसके तहत इस इवेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। हालांकि, शेड्यूल की घोषणा के दौरान वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ था। लेकिन शनिवार की शाम को ACC ने सोशल मीडिया के जरिए बता दिया कि एशिया कप 2025 के मुकाबलों के लिए वेन्यू कंफर्म हो गए हैं। बता दें कि एशिया कप के सभी मैच कुल मिलाकर दो वेन्यू पर खेले जाएंगे। इनमें दुबई और अबू धाबी का नाम शामिल है।दुबई और अबू धाबी में होंगे एशिया कप के मैचएशिया कप की मेजबानी भारत के पास है। लेकिन मैच भारत के बजाय दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। इवेंट के दौरान कुल 19 मुकाबले खेले जाने हैं और इसमें से 8 मैचों की मेजबानी अबू धाबी करेगा। वहीं, फाइनल समेत बाकी 11 मैच दुबई में होंगे। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला भी दुबई में ही आयोजित होगा, जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है।वहीं, इन मुकाबलों की अगर टाइमिंग की बात करें, तो UAE के समय के अनुसार शाम 6 बजे से शुरू होंगे (15 सितंबर को यूएई और ओमान के मैच को छोड़कर)। जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे होगाभारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में मिली जगहएशिया कप के दौरान 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। लीग स्टेज के लिए इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया है। भारत और पाकिस्तान की टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है। टूर्नामेंट के दौरान इन दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों खेले जा सकते है।हमें खचाखच भरे स्टेडियम और शानदार मुकाबलों का इंतजार है - मोहसिन नकवीटूर्नामेंट के वेन्यू कंफर्म होने पर ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खुशी जताई और कहा, 'ACC T20 एशिया कप के वेन्यू और मैच टाइमिंग घोषित कर दी गई है। हमें खचाखच भरे स्टेडियम और शानदार मुकाबलों का इंतजार है।'ACC ने अपने बयान में कहा, 'एशिया की टॉप क्रिकेट टीमें इस साल के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक में भिड़ने जा रही हैं। यह ऐलान टूर्नामेंट की तैयारियों में एक बड़ा कदम है। आइकॉनिक स्टेडियम्स और जुनूनी फैंस के बीच जबरदस्त मुकाबलों के लिए मंच तैयार है।'