Asia Cup 2025 Live Telecast Streaming Details: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान भी आमने-सामने होंगे। एशिया कप का शेड्यूल कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है। शेड्यूल के आते ही फैंस सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले की तारीख देखी। यह मैच 14 सितंबर के लिए शेड्यूल किया गया है।गौरतलब है कि शेड्यूल के बाद अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के वेन्यू की भी पुष्टि कर दी है। एशिया कप के सभी मैच UAE की राजधानी अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। यूएई में एशिया कप कराने को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब ACC के ऐलान के बाद यह बात पक्की हो गई है।भारत में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट?एशिया कप के शेड्यूल और वेन्यू की पुष्टि होने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है। उनकी चिंता का विषय इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर है। खैर अब उनकी चिंता खत्म करने का वक्त आ गया है। हम आपको बता रहे हैं कि टूर्नामेंट के मैचों का सीधा प्रसारण कहां होगा?भारत में एशिया कप 2025 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3, सोनी स्पोर्ट्स 5 जैसे चैनलों पर इसकी हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच दिखाए जाएंगे।अगर फैंस मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर मैच देखना चाहते हैं, तो सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। हालांकि, इसके लिए फैंस की उसकी प्रीमियम मेंबरशिप लेनी होगी।अन्य देशों में कहां देखें?अगर आप पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट देखना चाहते तो टीवी के PTV स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स चैनल पर जाइए। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए फैंस को Daraz और Tapmad ऐप डाउनलोड करना होगा।बांग्लादेश से अगर कोई फैंस एशिया कप के मुकाबले देखने की इच्छा रखता है तो Gazi TV और T-Sports पर लाइव टेलीकास्ट देख सकता है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उन्हें Rabbiteholebd और T-Sports ऐप डाउनलोड करना होगा।अमेरिका और कनाडा के फैंस को लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Willow TV और Disney+ Hotstar का यूएस संस्करण डाउनलोड करना होगा।सबसे बड़ा मुकाबला: भारत बनाम पाकिस्तानबता दें कि इस टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच दुबई में होगा और भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।