वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अबुधाबी टी10 लीग के आगामी सीजन के लिए दिल्ली बुल्स का कप्तान बनाया गया है। ड्वेन ब्रावो को टीम ने हाल ही में साइन किया है और वो इयोन मोर्गन की जगह दिल्ली बुल्स की कप्तानी करेंगे।पिछले साल दिल्ली बुल्स की टीम सातवें पायदान पर रही थी और इसी वजह से आगामी सीजन के लिए उन्होंने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। ड्वेन ब्रावो जहां टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं एविन लेविस को भी टीम ने साइन किया है। इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड, यूएस के पेसर अली खान, अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और श्रीलंका के दुशमंथा चमीरा को टीम ने रिटेन किया है।ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ "बॉक्सिंग-डे" टेस्ट मैच तक जताई वापसी की उम्मीदThe hard hitting dynamite is all set to unleash himself! 🔥 Welcome aboard, #EvinLewis! 🙂#DilSeDilli #DelhiBulls #DelhiBullsT20 #T10Cricket #AbuDhabiT10League @T10League pic.twitter.com/dSmEAbpotm— Delhi Bulls (@DelhiBullsT10) December 15, 2020दिल्ली बुल्स ने अपने कोचिंग डिपार्टमेंट में भी किया बदलावदिल्ली बुल्स ने अपने कोचिंग डिपार्टमेंट में भी बड़ा बदलाव किया है। स्टीफन फ्लेमिंग की जगह उन्होंने एंडी फ्लावर को अपनी टीम का कोच आगामी सीजन के लिए नियुक्त किया है। स्टीफन फ्लेमिंग की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन पिछले 2 साल के दौरान मिला-जुला रहा था। इसके अलावा अजहर महमूद और जेम्स फोस्टर को असिस्टेंट कोच भी नियुक्त किया गया है।एंडी फ्लावर अपने जमाने के बहुत बड़े क्रिकेटर रहे हैं और जिम्बाब्वे के बेस्ट क्रिकेटिंग कैप्टन में से एक उन्हें माना जाता है। बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा वो एक जबरदस्त कोच भी साबित हुए। अभी तक अपने करियर में वो कई टीमों की कोचिंग कर चुके हैं। 2013 में जब इंग्लैंड ने एशेज सीरीज जीती थी तब वो टीम के कोच थे। इसके अलावा 2019 में वो अबुधाबी टी10 लीग की ट्रॉफी जीतने वाली टीम के भी कोच थे।FLOWER POWER takes over 😎Join us in welcoming our head coach, Andy Flower! 👏🙏#AndyFlower #DilSeDilli #DelhiBulls #DelhiBullsT10 #Coach #Cricket @T10League pic.twitter.com/VCFr5F8t7L— Delhi Bulls (@DelhiBullsT10) December 15, 2020ये भी पढ़ें: AUS vs IND - ब्रैड हॉग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की बजाय ऋद्धिमान साहा को खिलाने को लेकर दी प्रतिक्रिया